पटना, 17 जून (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पटना में मुस्लिम योग प्रशिक्षक तमन्ना और अशोक सरकार से योग सीखेंगे।
पतंजलि योगपीठ के बिहार-झारखंड प्रभारी अजीत कुमार ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि 21 जून को अमित शाह पटना के मोइनुलहक स्टेडियम में योग करेंगे। इस दौरान शाह का मार्गदर्शन मुस्लिम योग प्रशिक्षक तमन्ना और अशोक सरकार करेंगे।
इस दौरान शाह के साथ केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, राधामोहन सिंह, रामकृपाल यादव, राजीव प्रताप रूड़ी सहित भाजपा के कई नेताओं के भी रहने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि तमन्ना और अजीत बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के रहने वाले हैं।
उल्लेखनीय है कि अमित शाह के पटना में योग करने को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा है कि भाजपा योग के नाम पर ‘ड्रामा’ कर रही है। उन्होंने शाह पर तंज कसते हुए कहा कि योग घर में करने की चीज है।
इसके बाद केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने नीतीश को ‘प्रणायाम’ करने की सलाह देते हुए कहा था कि इससे नीतीश का मन शांत होगा।