Punjab News Today: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को पंजाब में बड़ी कार्रवाई की है. जांच एजेंसी ने कथित बैंक धोखाधड़ी से जुड़े मन लॉन्ड्रिंग मामले में पंजाब के AAP विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा (AAP MLA Jaswant Singh Gajjan) को गिरफ्तार किया (AAP Mla Arrested) है. न्यूज एजेंसी PTI ने अधिकारियों के हवाले से इसकी जानकारी दी.न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि विधायक को मलेरकोटला में आयोजित एक जनसभा से जांच एजेंसी के अधिकारियों ने हिरासत में लिया और फिर उन्हें धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है कि गज्जन माजरा ने पहले जारी किये गए कई समन को नजरअंदाज किया था, इसलिए उन्हें हिरासत में लिया गया और फिर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.
‘आप’ की पंजाब इकाई के प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कहा, ‘जिस तरह से ED ने उन्हें एक जनसभा से हिरासत में लिया है, वह पार्टी को बदनाम करने की BJP की राजनीति को दर्शाता है.’ कंग ने कहा कि ‘आप’ में शामिल होने से पहले से गज्जन माजरा एक मामले का सामना कर रहे थे. CBI ने 40 करोड़ रुपये की कथित बैंक धोखाधड़ी के मामले में गज्जन माजरा से जुड़े परिसरों पर पिछले साल मई में छापेमारी की थी. पिछले साल सितंबर में, ED ने कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत गज्जन माजरा से जुड़े कई परिसरों में छापेमारी की थी. ED की टीम ने तब छापेमारी के बाद 32 लाख रुपये नकद, कुछ मोबाइल फोन और हार्ड ड्राइव जब्त किए थे.