Sunday , 3 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » पंजाब में मानसिक अक्षम बच्चों के आश्रम में 2 बच्चों की मौत

पंजाब में मानसिक अक्षम बच्चों के आश्रम में 2 बच्चों की मौत

चंडीगढ़, 2 अगस्त (आईएएनएस)। पंजाब के कपूरथला में मानसिक रूप से अक्षम बच्चों के एक आश्रम में संदिग्ध भोजन विषाक्तता के कारण कम से कम दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि लगभग 30 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि मानसिक रूप से अक्षम बच्चों के सुखजीत आश्रम में रहने वाले पीड़ितों की उम्र 14 व 16 साल है। एक की सोमवार देर रात मौत हो गई, जकि दूसरे बच्चे की मौत मंगलवार को हुई।

अन्य बच्चों का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है।

बच्चों की मौत खाद्य विषाक्तता (फूड प्वाइजनिंग) से होने की आशंका है। बच्चों को सोमवार शाम को जो खाना परोसा गया था, उसके नमूने को जिला अधिकारियों ने एकत्र किया है।

सूत्रों ने कहा कि खाने के बाद बच्चों ने उल्टी व पेट दर्द की शिकायत की। आश्रय स्थल के प्रबंधन ने स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों को इसकी सूचना देने में देरी की, जिसके कारण उनकी चिकित्सा में देर हुई।

उपायुक्त जसकिरण सिंह ने कहा कि घटना की जांच कराई जा रही है।

पंजाब में मानसिक अक्षम बच्चों के आश्रम में 2 बच्चों की मौत Reviewed by on . चंडीगढ़, 2 अगस्त (आईएएनएस)। पंजाब के कपूरथला में मानसिक रूप से अक्षम बच्चों के एक आश्रम में संदिग्ध भोजन विषाक्तता के कारण कम से कम दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि चंडीगढ़, 2 अगस्त (आईएएनएस)। पंजाब के कपूरथला में मानसिक रूप से अक्षम बच्चों के एक आश्रम में संदिग्ध भोजन विषाक्तता के कारण कम से कम दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि Rating:
scroll to top