चंडीगढ़, 23 मार्च (आईएएनएस)। पंजाब के पठानकोट जिले में बंदूक दिखाकर कार छीनने के मामले में पुलिस और सुरक्षा बलों ने तलाशी शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना मंगलवार देर रात पठानकोट जिले के सुजानपुर में हुई। फिलहाल पुलिस अधिकारी ने इसके तार किसी आतंकवादी गतिविधि से जुड़े होने से इनकार किया है, लेकिन जिले में उच्च सतर्कता जारी कर दी गई है।
पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को पठानकोट में बताया, “तीन लोगों ने फोड फिगो कार के मालिक को बंदूक दिखाकर कार अपने कब्जे में ले ली। दो लोग में कार में बैठकर चले गए, जबकि एक मोटरसाइकिल से फरार हो गया।”
सुजानपुर पठानकोट-जम्मू राजमार्ग पर पठानकोट से करीब छह किलोमीटर दूर है।
सुरक्षा एजेंसियां इलाके में बिते महीनों दो बड़ी आतंकवादी घटनाओं के मद्देनजर इस घटना को गंभीरता से ले रही हैं।
पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने इस साल दो जनवरी को पठानकोट स्थित भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के अड्डे पर हमला कर दिया, जबकि गुरदासपुर जिले में पिछले साल 27 जुलाई को आतंकवादियों ने हमला किया था।