कुछ महीने पहले वह एक ऑडियो क्लिप को लेकर पैदा हुए विवाद में फंस गए थे. इस क्लिप में वह ‘धन की वसूली’ के लिए कुछ ठेकेदारों को ‘फंसाने’ के तौर तरीकों पर कथित रूप से चर्चा करते सुनाई देते हैं.
सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई के प्रवक्ता मलविंदर सिंह कांग ने बताया कि सरारी ने ‘व्यक्तिगत कारणों’ का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
चंडीगढ़: भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद पंजाब के मंत्री फौजा सिंह सरारी ने शनिवार को भगवंत मान कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया.