अमृतसर, 18 अगस्त (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 13 और उम्मीदवारों की गुरुवार को घोषणा की। पार्टी अब तक कुल 32 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।
आप के पंजाब प्रभारी संजय सिंह तथा संगरूर से सांसद भगवंत मान ने गुरुवार को यहां उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।
इन नामों में आप की महिला शाखा की प्रमुख बलजिंदर कौर को तलवंडी साबो सीट से तथा कांग्रेस के पूर्व नेता अमन अरोड़ा को सुनाम सीट से टिकट दिया गया है। अरोड़ा कांग्रेस के पूर्व मंत्री के बेटे हैं।
नई सूची में छह उम्मीदवारों की घोषणा आरक्षित (अनुसूचित जाति) सीटों के लिए की गई है।
सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल तथा इसकी गठबंधन सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अभी तक अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है।
मुख्य विपक्षी पार्टी अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने वाली है।
संभावना जताई जा रही है कि आप सत्तारूढ़ गठबंधन तथा कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में कड़ी टक्कर देने वाली है। इस बार अधिकांश सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय होने जा रहा है।