चंडीगढ़, 17 जून (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई ने सोमवार को दिल्ली पुलिस के सिख ऑटो चालक सरबजीत सिंह व उसके बेटे को दिल्ली में सड़क पर घसीट-घसीट कर पीटे जाने की निंदा की है। पार्टी ने इसे ‘अपमान’ करार दिया है।
एक बयान में पार्टी विधायक कुलतार सिंह संधवान, बलजिंदर कौर, कुलवंत सिंह पंडोरी, जय किशन रोरी और मनजीत सिंह बिलासपुर ने मोदी के नेतृत्व वाली सरकार से अल्पसंख्यक समुदायों के प्रति संवेदनशीलता दिखाने और उनकी धार्मिक पहचान और भावनाओं की रक्षा करने की मांग की।
इस घटना की न्यायिक जांच की मांग करते हुए आप विधायकों ने कहा कि अगर सिख और अन्य अल्पसंख्यक अपने देश में अपनी धार्मिक पहचान और भावनाओं की रक्षा करने में सुरक्षित नहीं हैं तो सरकार दूसरे देशों में समुदायों की सुरक्षा कैसे कर पाएगी।
उत्तर दिल्ली में हुई इस घटना का एक वीडियो वायरल हो चुका है। इस वीडियो में चालक पुलिसकर्मी को तलवार से धमकाता और उसे पकड़ने पर उन्हें घायल करता दिख रहा है। इसके जवाब में पुलिस चालक को डंडे से पिटाई करती व लात से मारती दिख रही है।
पुलिस के एक बयान में कहा गया, “कथित घटना, एक ग्रामीण सेवा टेंपो के पुलिस वाहन से हुई दुर्घटना के बाद की है। टेंपो चालक ने इसके बाद एक पुलिस अधिकारी पर तलवार से सिर पर हमला किया। उसने टेंपो को खतरनाक तरीके से चलाया, जिससे एक पुलिसकर्मी के पैर में चोट आई।”