न्यूयॉर्क, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी में शनिवार को हुए बम विस्फोटों के संदिग्ध व्यक्ति के खिलाफ पांच आधारों पर एक कानून प्रवर्तन अधिकारी की हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।
सीएनएन की रपट के मुताबिक, यूनियन काउंटी अभियोजक ग्रेस एच. पार्क ने कहा कि न्यूजर्सी के लिंडन में सोमवार की गोलीबारी के बाद अहमद खान रहामी के खिलाफ एक कानून प्रवर्तन अधिकारी की हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।
रहामी पर अवैध रूप से हथियार रखने और गैर कानूनी इरादे से हथियार रखने का आरोप भी दर्ज किया गया है।
सूत्रों ने कहा कि रहामी न्यूयॉर्क शहर और न्यूजर्सी के सी साइड पार्क में शनिवार को हुए विस्फोटों का संदिग्ध है। माना जा रहा है कि न्यूजर्सी स्थित एलिजाबेथ में रविवार रात पाए गए पाइप बमों से भी उसका संबंध है।