बेंगलुरू, 26 जून (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने शुक्रवार को कहा कि मेजबान टीम अपने कठिन प्रतिद्वंद्वी का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
मिताली के अनुसार, भारतीय टीम महिला चैम्पियनशिप में अपनी स्थिति और सुधारना चाहती है और इस लिहाज से भी यह श्रृंखला उनके लिए महत्वपूर्ण है। एकदिवसीय श्रृंखला रविवार से बेंगलुरू में शुरू होना है।
दोनों ही टीमें इस श्रृंखला में बेहतर प्रदर्शन कर महिला चैम्पियनशिप में अपनी स्थिति को सुधारने की कोशिश करेंगी।
भारत अभी छह मैचों के बाद तीन अंकों के साथ आठ टीमों की तालिका में सबसे नीचे है। वहीं, न्यूजीलैंड इतने ही मैचों के बाद भारत से एक स्थान ऊपर है।
न्यूजीलैंड यह श्रृंखला अगर 3-0 से जीतता है तो वह वेस्टइंडीज के साथ संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर पहुंच जाएगा। वहीं, न्यूजीलैंड की 2-1 की जीत उसे पाकिस्तान के साथ संयुक्त रूप से चौथे पायदार पर पहुंचा देगी।
दूसरी ओर भारत 2-1 की जीत के साथ पांचवें पायदान पर पहुंचेगा। मेहमान टीम के खिलाफ 3-0 की जीत उसे नौ अंकों के साथ पाकिस्तान से ऊपर चौथे पायदान तक पहुंचा सकती है।
गौरतलब है कि इस चैम्पियनशिप से शीर्ष चार टीमें वर्ष- 2017 में होने वाले महिला विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी जबकि अंतिम चार टीमों को विश्व कप क्वालीफायर खेलना होगा।