वेलिंगटन, 2 सितम्बर (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड के उत्तरी द्वीप में शुक्रवार को रिक्टर पैमाने पर 7.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसके बाद प्रशासन ने हल्की सुनामी की चेतावनी जारी की।
भूकंप की गंभीरता को देखने के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी, लेकिन शीघ्र ही इसे रद्द कर दिया गया।
पैसिफिक सुनामी वार्निग सेंटर ने कहा कि भूकंप ने 16 मिनट के लिए समुद्रों में 21 सेमी तक ऊंची लहरें उत्पन्न कर दी थीं, जिसके बाद तटीय क्षेत्रों को सतर्कता बनाए रखने की सलाह दी गई थी।
न्यूजीलैंड में भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम 4.37 बजे आया।
अमेरिकी भवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार, इसका केंद्र गिसबोर्न से 167 किलोमीटर पूर्वोत्तर में 30.7 किलोमीटर की गहराई में था।
न्यूजीलैंड भूवैज्ञानिक एजेंसी जीएनएस ने आने वाले महीनों में 6.2 तीव्रता के भूकंप के झटकों (आफ्टरशॉक्स) को महसूस किए जाने की आशंका जताई है।
जीएनएस के भूकंपविज्ञानी बिल फ्राई ने बताया, “हमें आने वाले दिनों और हफ्तों में इसी स्थान पर चार से पांच तीव्रता के भूकंप आने की आशंका है।”