वेलिंगटन, 15 अक्टूबर – न्यूजीलैंड की सरकार अगले साल के अंत तक नए राष्ट्रध्वज के चयन के लिए मतदान कराने की योजना बना रही है। प्रधानमंत्री जॉन की ने बुधवार को यह जानकारी दी। न्यूजीलैंड हेराल्ड के अनुसार, की ने पहले ही इस बात की पुष्टि कर दी थी कि इसके लिए दो जनमत संग्रह की जरूरत पड़ेगी।
पहले जनमत संग्रह में न्यूजीलैंड एक समिति द्वारा चुने गए तीन या चार विकल्पों में से सर्वश्रेष्ठ वैकल्पिक राष्ट्रध्वज के लिए मतदान करेगा।
दूसरे जनमत संग्रह में जनता इस मुद्दे पर मतदान करेगी कि चुने गए नए झंडे को राष्ट्रध्वज का दर्जा दिया जाना चाहिए या मौजूदा राष्ट्रध्वज को ही बरकरार रखा जाए।
दूसरा जनमत संग्रह संभवत: अप्रैल 2016 में आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय ने नए ध्वज की चयन प्रक्रिया में राय देने के लिए सभी पार्टियों को पत्र लिखा है।