वेलिंगटन, 5 मार्च (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड प्रशांत महासागर में अपने पड़ोसियों की जासूसी कर रहा है और क्षेत्र से सूचनाओं को जुटाता है और उसे एक अमेरिकी जासूसी एजेंसी को सौंपता है। गुरुवार को जारी एक दस्तावेज में इस बात का खुलासा किया गया है।
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन केय ने खास खुलासे पर टिप्पणी करने से इनकार किया और एक प्रवक्ता के माध्यम से कहा, “स्नोडेन दस्तावेज कुछ समय पहले लिए गए थे और कई पुराने हैं। इनकी अवधि बीत चुकी है और हम इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि जो पेश किए जा रहे हैं उनमें से कुछ मनगढ़ंत हैं।”
केय ने बाद में संवाददाताओं से कहा, “कुछ सूचनाएं सही नहीं हैं, इनमें से कुछ की अवधि बीत चुकी है और कुछ धारणाएं बिल्कुल गलत हैं।”
दी न्यूजीलैंड हेराल्ड के मुताबिक, दस्तावेज के मुताबिक न्यूजीलैंड के जासूस देश के सबसे करीबी, दोस्त और अत्यंत नाजुक पड़ोसियों के पूरे ई-मेल, फोन और सोसल मीडिया संचार को लक्ष्य कर रहे हैं।
अमेरिकी मुखबिर एडवर्ड स्नोडन द्वारा जारी दस्तावेज के मुताबिक, जासूसों के लक्ष्य में फिजी, पापुआ न्यूगिनी, सोलोमन द्वीप, नाउरू, सामोआ, वानुआतू, किरीबती, न्यू कैलेडोनिया, टोंगा और फ्रेंच पोल्यनेसिआ हैं।
अमेरिका से फरार एडवर्ड स्नोडेन अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) में काम करते थे और 2013 में मुखबिर बन गए। उन्होंने मुख्यधारा की मीडिया को दस्तावेज जारी कर बताया था कि जासूसी संस्थाएं बड़े पैमाने पर निगरानी करती हैं।