नई दिल्ली, 23 मार्च (आईएएनएस)। हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यूएल) राउंड-2 के फाइनल में पोलैंड को हराने के बाद उत्साहित भारतीय महिला हॉकी टीम की नजर अब राउंड-3 में सफलता हासिल करने पर है।
बहरहाल, इससे पूर्व भारतीय टीम न्यूजीलैंड में होने जा रहे हॉक्स बे कप की तैयारियों में जुटी है और मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में अभ्यास शिविर में हिस्सा ले रही है।
भारतीय टीम के लिहाज से न्यूजीलैंड दौरा महत्वपूर्ण होगा क्योंकि एचडब्ल्यूएल सेमीफाइनल में उन्हें लगभग उन्हीं टीमों के खिलाफ खेलना होगा जिनका मुकाबला वे हॉक्स बे कप में करेगी।
अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) दो एचडब्ल्यूएल सेमीफाइनल प्रतियोगिताएं आयोजित कराता है जिसमें आठ-आठ टीमें हिस्सा लेती हैं। एचडब्ल्यूएल सेमीफाइनल में शीर्ष तीन स्थान हासिल करने वाली टीमें रियो ओलंपिक-2016 में अपना स्थान पक्का कर लेंगी।
आगामी न्यूजीलैंड दौरे के बारे में फॉरवर्ड खिलाड़ी अनुपा बाड़ला ने सोमवार को कहा कि वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल के होने वाले मुकाबलों को देखते हुए यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण है।
न्यूजीलैंड दौरा 11 अप्रैल से शुरू होना है और इसका समापन 19 अप्रैल को होगा।
हॉकी इंडिया (एचआई) के हाई परफॉरमेंस डायरेक्टर रोएलांट ओल्टमांस ने बताया कि आगामी टूर्नामेंट को देखते हुए टीम अच्छी लय में नजर आ रही है और यह बहुत जरूरी भी है कि खिलाड़ी अपना आत्मविश्वास बनाए रखें।