वेलिंग्टन, 10 फरवरी (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड के साउथ आइलैंड में जंगल में छह दिन पहले लगी आग के चलते रविवार को हजारों लोगों ने मजबूरन अपने घर खाली कर दिए।
वेलिंग्टन, 10 फरवरी (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड के साउथ आइलैंड में जंगल में छह दिन पहले लगी आग के चलते रविवार को हजारों लोगों ने मजबूरन अपने घर खाली कर दिए।
बीबीसी के मुताबिक, नेल्सन शहर में शुरू हुईं आग की लपटें अब वेकफील्ड की ओर बढ़ रही हैं।
टैस्मन जिले में आपात स्थिति की घोषणा कर दी गई है।
तेज हवाएं चलने की आशंका है और अधिकारियों ने आगाह किया है कि रविवार को आग बेहद गंभीर खतरे वाला हो सकता है।
आग की लपटों पर काबू पाने के लिए 23 हेलीकॉप्टरों और दो विमानों को तैनात किया गया है।