मेलबर्न, 12 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने गुरुवार को कहा कि सह-मेजबान न्यूजीलैंड निश्चित तौर इस साल विश्व कप खिताब का दावेदार है लेकिन मौजूदा चैम्पियन भारतीय टीम इन दिनों शानदार क्रिकेट खेल रही है और इसी कारण वह भी खिताब के दावेदारों में सबसे आगे है।
वेबसाइट ‘न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू’ ने वार्नर के हवाले से लिखा है, “आज की तारीख में अगर किसी टीम को हराना मुश्किल है तो वह न्यूजीलैंड हैं लेकिन भारतीय टीम जिस अंदाज में खेल ही है, उसे देखते हुए वह खिताब की दौड़ में शामिल है।”
वार्नर मानते हैं कि ब्रेंडन मैक्लम की विस्फोटक बल्लेबाजी और फिर नई गेंद के साथ गेंदबाजों के उम्दा प्रदशर्न ने कीवी टीम को घरेलू हालात में अजेय बना रखा है।
वार्नर ने कहा, “जब उनका दिन हो तो मैक्लम को रोकना किसी भी टीम के लिए मुश्किल है। और जब गेंद स्विंग हो रही तो तो कीवी गेंदबाज किसी भी टीम को मुश्किल में डालने का माद्दा रखते हैं और लगातार अंतराल पर विकेट ले सकते हैं।”
वार्नर ने भारत के हरफनमौला खेल की तारीफ करते हुए कहा, “भारत अपने सभी पांच मैच जीत चुका है और वह खिताब की रक्षा के प्रयास में है। गेंद और बल्ले के साथ भारत का प्रदर्शन चर्चा का विषय है।”