हेमिल्टन, 13 मार्च (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान ब्रेंडन मैक्लम ने शुक्रवार को कहा कि अब जबकि आईसीसी विश्व कप धीरे-धीरे समापन की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में कीवी टीम को और उत्साहित तथा जोशीले अंदाज में खेलना चाहिए।
मैक्लम ने कहा, “कई बार मैदान में क्षेत्ररक्षण के दौरान डाइव लगाने के दौरान मेरे हाथों में चोट लगी लेकिन हमें अपना यह रवैया बरकरार रखना होगा। अगर हमें और आगे जाना है तो इस जोश को बरकरार रखना ही होगा।”
न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को पूल-ए के एक मुकाबले में सेडन पार्क मैदान में बांग्लादेश को तीन विकेट से हराया और टीम टूर्नामेंट में अभी तक अपराजित है।
मैक्लम में इस मैच में क्षेत्ररक्षण के कुछ बेहतरीन नमूने पेश किया और पहले बल्लेबाजी कर रही बांग्लादेश टीम को इस छोटे मैदान पर निर्धारित 50 ओवरों में 288 पर रोकने में अहम भूमिका निभाई।
मैच के बाद मैक्लम ने कहा कि टीम के क्षेत्ररक्षक मैदान पर उतने चौकस नहीं थे जितना उन्हें होना चाहिए।
मैक्लम ने साथ ही कहा कि न्यूजीलैंड टीम नॉकआउट में किस टीम से भिड़ेगी, इसे लेकर वह ज्यादा चिंतिंत नहीं हैं लेकिन यह कोशिश जरूर होगी कि कीवी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे।
न्यूजीलैंड क्वार्टर फाइनल में ग्रुप-बी के चौथे पायदान की टीम से भिड़ेगा। टीम का नाम हालांकि तय नहीं हो सका है और माना जा रहा है कि आयरलैंड, वेस्टइंडीज या पाकिस्तान का मुकाबला कीवी टीम से हो सकता है। यह क्वार्टर फाइनल 21 मार्च को वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेला जाएगा।