Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » न्यूजीलैंड के चोटिल एंडरसन इंग्लैंड दौरे से बाहर

न्यूजीलैंड के चोटिल एंडरसन इंग्लैंड दौरे से बाहर

लंदन, 12 जून (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी कोरे एंडरसन पीठ की चोट के कारण जारी इंग्लैंड दौरे के बाकी के मैचों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार एंडरसन को यह चोट पिछले महीने लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट में लगी। इस मैच में न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा।

एंडरसन अब बीच दौरे से न्यूजीलैंड वापस लौट जाएंगे।

लॉर्डस में लगी चोट के बाद 24 वर्षीय एंडरसन लीड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट और मंगलवार को एजबेस्टन में हुए पहले एकदिवसीय मैच में भी नहीं खेल सके।

कीवी टीम के कोच माइक हेसन के अनुसार, “कोरे ने एकदिवसीय श्रृंखला के लिए फिट होने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। हमें लगता है कि आगे की जांच और इलाज के लिए उन्हें न्यूजीलैंड भेजना बेहतर होगा।”

एंडरसन न्यूजीलैंड की ओर से अब तक 11 टेस्ट, 35 एकदिवसीय और 15 टी-20 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने दिसंबर-2012 में टी-20 से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया।

न्यूजीलैंड के चोटिल एंडरसन इंग्लैंड दौरे से बाहर Reviewed by on . लंदन, 12 जून (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी कोरे एंडरसन पीठ की चोट के कारण जारी इंग्लैंड दौरे के बाकी के मैचों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।क्रिकेट आस्ट लंदन, 12 जून (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी कोरे एंडरसन पीठ की चोट के कारण जारी इंग्लैंड दौरे के बाकी के मैचों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।क्रिकेट आस्ट Rating:
scroll to top