न्यूयार्क, 11 फरवरी (आईएएनएस)। समाचार पत्रिका ‘न्यूजवीक’ का ट्विटर अकाउंट आतंकवादी गिरोह इस्लामिक स्टेट (आईएस) से कथित रूप से संबंधित एक आतंकवादियों समूह ने मंगलवार को हैक कर लिया और पेंटागन से चुराए हुए दस्तावेज इंटरनेट पर पोस्ट कर दिए।
हैकरों ने प्रथम महिला मिशेल ओबामा के नाम संदेश भी लिखा ‘ब्लडी वेलेंटाइन्स डे’। इस समूह ने अमेरिका के खिलाफ साइबर जिहाद छेड़ रखा है।
‘साइबरखलीफा’ नाम के आतंकवादी समूह ने मंगलवार सुबह 10.45 बजे समाचार पत्रिका के ट्विटर अकांउट पर लिखा, “जहां अमेरिका और उसके सहयोगी सीरिया, इराक व अफगानिस्तान में हमारे भाइयों की हत्या कर रहे हैं, हम आपकी राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा प्रणाली को अंदर से बर्बाद कर रहे हैं।”
हैकरों ने अमेरिका को धमकी भी दी है कि आईएस अमेरिका के अंदर पहुंच चुका है और उनकी सोच से कहीं ज्यादा पास है।
हैकरों ने ट्विटर पर ‘बहादुर मुजाहिद्दीन’ की सूची, अमेरिकी सैनिकों के बारे में पेंटागन का खुफिया डाटा भी पोस्ट किया और प्रथम महिला मिशेल ओबामा के नाम संदेश लिखा, “आप, आपकी बेटियां और आपका पति हमारी नजर में हैं।”
हैकरों ने फ्रांस की व्यंग्य पत्रिका ‘चार्ली हेब्दो’ पर हमले के बाद उनके विरोध में इंटरनेट पर वायरल हुए हैशटैक ‘जे सुईस चार्ली’ की तर्ज पर अपने संदेश में लिखा, ‘जे सुईस आईएस’, जिसका अर्थ है, ‘मैं आईएस हूं।’
पत्रिका ‘न्यूजवीक’ ने हालांकि कहा कि हैकरों द्वारा किए गए सभी ट्वीट 10-15 मिनटों में हटा लिए गए थे और पत्रिका के आग्रह पर ट्विटर की आधिकारिक टीम ने उनके अकाउंट पर नियंत्रण कर लिया था। ट्विटर टीम का कहना है कि ये हैकर वहीं लोग हैं, जिन्होंने इससे पहले गायिका टेलर स्विफ्ट और अमेरिकी मध्य कमान का ट्विटर अकाउंट हैक किया था।