इस्लामाबाद, 5 अगस्त (आईएएनएस)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बुधवार को कहा कि सैन्य अदालत स्थापित करने का सर्वोच्च न्यायालय का फैसला देश में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करेगा।
इस्लामाबाद, 5 अगस्त (आईएएनएस)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बुधवार को कहा कि सैन्य अदालत स्थापित करने का सर्वोच्च न्यायालय का फैसला देश में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करेगा।
सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को 18वें तथा 21वें संविधान संशोधन को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया, और देश में सैन्य अदालत गठित किए जाने के पक्ष में फैसला सुनाया।
नवाज ने कहा कि पांच अगस्त पाकिस्तान की राजनीति, लोकतंत्र तथा इतिहास के लिए बड़ा दिन है तथा न्यायालय के फैसले से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को बल मिलेगा।
उन्होंने कहा, “असाधारण परिणाम के लिए असाधारण फैसले की जरूरत है।”
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि सैन्य अदालत गठित किए जाने का फैसला आतंकवादियों को हतोत्साहित करेगा।