नई दिल्ली, 1 मई (आईएएनएस)। सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सी.एस. कर्नन की चिकित्सा जांच के आदेश दिए। उनकी जांच चार मई को होगी और इसकी रिपोर्ट आठ मई को सौंपी जाएगी।
सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति जगदीश सिंह केहर की अध्यक्षता में सात न्यायाधीशों की पीठ ने न्यायमूर्ति कर्नन की चिकित्सा जांच के लिए एक मेडिकल बोर्ड के गठन का निर्देश दिया।
पीठ ने चिकित्सा जांच मामले की अगली सुनवाई नौ मई से पहले करने के निर्देश दिए हैं।
शीर्ष अदालत ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक को पुलिस कर्मियों की एक टीम गठित करने का भी आदेश दिया है, जो मेडिकल जांच के दौरान मेडिकल बोर्ड की सहायता करेगी।
अदालत ने साथ ही निर्देश दिया है कि इस बीच देश में कोई भी न्यायाधिकरण या प्राधिकरण न्यायमूर्ति कर्नन द्वारा जारी किए गए आदेशों पर संज्ञान न ले।