पटना, 20 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र के बेटे और राज्य के पूर्व मंत्री नीतीश मिश्र ने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और विश्वास है कि न्याय मिलेगा। एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री ने रांची में सीबीआई की अदालत में समर्पण कर दिया।
चारा घोटाले में 2013 में दोषी ठहराए जाने के बाद से जगन्नाथ मिश्र अंतरिम जमानत पर अस्पताल में भर्ती थे।
रांची में डेरा डाल रखे नीतीश मिश्र ने आईएएनएस से फोन पर कहा, “हमारा न्यायपालिका में पूरा विश्वास है, क्योंकि उनके खिलाफ लंबित चार मामले उच्च न्यायालय द्वारा निरस्त किए जा चुके हैं और हमे पूरी उम्मीद है कि अदालत उन्हें इस मामले में भी उन्हें आरोप मुक्त कर देगी।”
जगन्नाथ मिश्र को अभी तक पांच में से केवल एक मामले में दोषी ठहराया जा सका है। सितंबर 2013 में चारा घोटाले के मामले में उन्हें पांच वर्ष कैद की सजा सुनाई गई थी।
गुरुवार को पिता के समर्पण करते समय नीतीश मिश्र अपने बुजुर्ग और बीमार पिता के साथ थे। उन्होंने कहा कि आज की तारीख तक अदालत उनके पिता के प्रति दया दिखाती आई है और स्वास्थ्य के आधार कई बार उन्हें जमानत दे चुकी है।