मुंबई, 8 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेता राणा डग्गुबाती का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म ‘द गाजी अटैक’ भारतीय नौसेना के सम्मान में बनाई गई है।
यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की कहानी है, जब पाकिस्तानी पनडुब्बी ‘गाजी’ ने भारतीय विमानवाहक पोत आईएनएस ‘विक्रांत’ को नष्ट करने का प्रयास किया था।
फिल्म के प्रचार कार्यक्रम के दौरान अभिनेता ने मंगलवार को बताया, “फिल्म में काम करने का पहला कारण यह था कि यह एक बहुत महत्वपूर्ण कहानी है, जिसे लोगों को बताया जाना चाहिए।”
उन्होंने कहा, “हमने हमेशा फिल्मों में सेना या पुलिस को गौरवन्वित ढंग से पेश करते देखा है। भारत में नौसेना के लिए भी ऐसी ही फिल्म बनने की जरूरत थी। यह उसी के लिए है।”
इस फिल्म में राणा को लेफ्टिनेंट अर्जुन वर्मा के किरदार में देखा जाएगा। बताया जाता है कि युद्ध के दौरान वह 18 दिनों तक पानी में ही रहे थे।
‘द गाजी अटैक’ 17 फरवरी को रिलीज होगी।