कोलकाता, 8 फरवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के नोटबंदी के कदम की आलोचना करते हुए बुधवार को कहा कि नोटबंदी के तीन महीने के बाद भी आम जनता की परेशानियां खत्म नहीं हुई हैं।
तृणमूल अध्यक्ष की यह टिप्पणी मंगलवार को लोकसभा में मोदी द्वारा नोटबंदी के फैसले के बचाव के बाद आई है।
मोदी ने कहा था कि नोटबंदी बिल्कुल सही समय पर की गई, क्योंकि इस समय अर्थव्यवस्था अच्छी स्थिति में है।
ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, “आज (बुधवार) तीन महीने पूरे हो गए हैं। लेकिन परेशानियां और प्रतिबंध खत्म नहीं हुए हैं। नागरिकों की आर्थिक स्वतंत्रता खो गई है।”
ममता ने कहा कि अर्थव्यवस्था में काफी मंदी आ गई है। देश गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है।
ममता ने पूछा, “और कब तक? नोटबंदी।”
उन्होंने कहा, “आम आदमी, मध्य वर्ग, वंचित वर्ग, गरीब परेशान हैं। केवल कुछ सम्पन्न पूंजीपतियों को ही कोई परेशानी नहीं है।”
ममता ने एक बार फिर इस कदम को ‘बिना दूरदर्शिता वाला’, ‘बिना मिशन वाला’ और ‘दिशाहीन’ करार दिया।