ओस्लो, 12 मई (आईएएनएस)। नॉर्वे में दो लोगों के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों के आरोप तय किए गए हैं।
समाचार पत्र ‘द लोकल’ की रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्वे के नए आतंकवाद विरोधी कानून के तहत सोमवार को इशाक अहमद (24) और अकेर सॉल्यूशंस कंपनी के 49 वर्षीय एक कर्मचारी पर आरोप तय किए गए। अकेर सॉल्यूशंस देश की अग्रणी तेल कंपनियों में से एक है।
अभियोग के मुताबिक, अहमद पर आतंकवादी संगठनों इस्लामिक स्टेट (आईएस) और अल नुसरा के प्रति निष्ठावान होने का आरोप तय किया गया है। आरोप है कि नॉर्वे लौटने से पहले अहमद ने लगभग पांच महीने तक सीरिया में आईएस की तरफ से लड़ाई में हिस्सा लिया था।
दूसरे व्यक्ति पर आतंकवादी संगठनों के लिए लोगों की नियुक्ति का आरोप है।
दोनों ने हालांकि अपने ऊपर लगे आरोपों से इंकार किया है।
इससे पहले नॉर्वे की एक अदालत ने आईएस से जुड़ने और उसे सहायता पहुंचाने के लिए तीन लोगों को सजा सुनाई थी।