मुंबई, 13 मार्च -धोखाधड़ी पर अभिनेत्री नेहा धूपिया द्वारा की गई टिप्पणी सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं को रास नहीं आई, जिसके बाद से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। नेहा ने ‘रोडीज रिवल्यूशन’ के जारी सीजन के एक एपिशोड में एक लड़की को थप्पड़ मारने के लिए एक पुरुष प्रतिभागी को फटकार लगाई थी। लड़की ने पांच अन्य लड़कों के साथ ही कथित तौर पर उसे धोखा दिया था।
नेहा ने प्रतिभागियों से कहा, “यह उसकी पसंद है।” नेहा शो में एक गैंग लीडर हैं।
नेहा का रुख हालांकि नेटिजन को रास नहीं आया। कई यूजर्स ने उन्हें एक नकली नारीवादी कहा।
एक यूजर ने ट्वीट किया, “नेहा धूपिया आप अपने शो में इस तरह के एक व्यक्ति को गाली देने वाली कौन होती हैं। यह वूमन कार्ड हर जगह खेलना बंद कीजिए।”
एक अन्य ने ट्वीट किया, “हम इसे नकली नारीवाद कहते हैं।”