Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 नेस्टअवे ने अपने सहयोगियों का सम्मानित किया | dharmpath.com

Sunday , 20 April 2025

Home » व्यापार » नेस्टअवे ने अपने सहयोगियों का सम्मानित किया

नेस्टअवे ने अपने सहयोगियों का सम्मानित किया

नई दिल्ली, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। भारत की अग्रणी होम रेंटल कंपनी नेस्टअवे टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड ने बुधवार को अपने उन सभी सहयोगियों को सम्मानित किया, जो किसी न किसी रूप में उससे जुड़े हैं और उसके विकास में सहयोगी रहे हैं। कम्पनी ने अपने इन सहयोगियों को शानदार पुरस्कारों से नवाजकर प्रोत्साहित किया।

नेस्टअवे के लिए ये सहयोगी काफी अहम हैं क्योंकि भारत के असंगठित होम रेंटल बाजार में बिना ब्रोकर के घर ढूंढना लगभग असंभव है। नेस्टअवे इन ब्रोकर्स को अपने साथ जोड़ती है और उनसे संगठित तौर पर काम लेती है। नेस्टअवे इन्हें अपना एफिलिएट पार्टनर्स कहती है।

ये पार्टनर किराए पर उपलब्ध घरों को नेस्टअवे के प्लेटफॉर्म पर जोड़ते हैं। बाजार में इस वक्त पर्याप्त घरों की संख्या के लिए काफी जद्दोजहद चल रही है, वहीं नेस्टअवे की 20,000 घरों की विशाल संख्या इसके साथ जुड़े पार्टनर्स की मेहनत का एक बड़ा प्रमाण हैं।

शुरूआती दौर में इन पार्टनर्स की जिम्मेदारी सिर्फ घरों को नेस्टअवे के नेटवर्क से जोड़ना था। लेकिन अब ये पार्टनर कानूनी कागजी औपचारिकताएं, संपत्ति बीमा और मेंटेनेंस से जुड़ी जरूरतों को भी पूरा करते हैं। गृहिणी से लेकर आईटी प्रोफेशनल्स और ट्रैवल एजेंट्स तक, कंपनी के ये पार्टनर्स विभिन्न क्षेत्रों से आते हैं।

नेस्टअवे उन्हें अपने स्वयं का कारोबार खड़ा करने का अवसर प्रदान करती है। कंपनी के कई पार्टनर्स अपनी खुद की होम सर्विस और मेंटेनेंस एजेंसी चला रहे हैं। नेस्टअवे मासिक टार्गेट को पूरा करने पर अपने संबद्ध पार्टनर्स को नगद राशि से लेकर रॉयल एनफील्ड मोटरबाइक और यहां तक कि सोने के सिक्के जैसे बड़े इंसेन्टिव प्रदान करती है।

नेस्टअवे टेक्नोलॉजीज प्रा.लि. के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट इस्माइल खान ने कहा, “हमारे संबद्ध पार्टनर्स ने तीन वर्षों में हमारे विकास को आगे बढ़ाने में अहम योगदान दिया है। ऐसे बाजार में जहां इंवेन्टरी तैयार करना एक बड़ी चुनौती है, वहां नेस्टअवे अपने पार्टनर्स के प्रयासों के साथ निर्बाध रूप से एक मार्केट लीडर के रूप में उभरा है। हमारे पार्टनर्स प्रत्येक दिन जो काम करते हैं उसके लिए उनका धन्यवाद कर पाना ही हमारी असली खुशी है। नेस्टअवे के पास हमेशा अपने ग्राहकों के लिए घर उपलब्ध हों, इस बात को सुनिश्चित करने के लिए यह पहल एक लंबी दूरी तय करेगी।”

नेस्टअवे ने अपने सहयोगियों का सम्मानित किया Reviewed by on . नई दिल्ली, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। भारत की अग्रणी होम रेंटल कंपनी नेस्टअवे टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड ने बुधवार को अपने उन सभी सहयोगियों को सम्मानित किया, जो कि नई दिल्ली, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। भारत की अग्रणी होम रेंटल कंपनी नेस्टअवे टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड ने बुधवार को अपने उन सभी सहयोगियों को सम्मानित किया, जो कि Rating:
scroll to top