नई दिल्ली, 31 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस ने बुधवार को घोषणा की कि उसके दोनों समाचार पत्र नेशनल हेराल्ड (अंग्रेजी) और नवजीवन (हिंदी) का प्रकाशन फिर शुरू होगा। पार्टी ने साथ ही नीलाभ मिश्र को एडिटर-इन-चीफ (प्रधान संपादक) नियुक्त किया है।
कांग्रेस के मुताबिक, आगामी महीनों में दोनों समाचार पत्रों का प्रकाशन फिर से शुरू होगा, और उसके बाद उर्दू अखबार ‘कौमी आवाज’ को फिर से शुरू किया जाएगा।
मिश्र इससे पहले आउटलुक हिंदी के संपादक थे।
कांग्रेस के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा ने एक बयान में कहा, “पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा 1937 में स्थापित की गई कंपनी ‘द असोसिएटिड जर्नल्स लिमिटेड’ ने अपने अंग्रेजी और हिंदी समाचार पत्रों नेशनल हेराल्ड और नवजीवन का प्रकाशन फिर से शुरू करने के लिए कदम उठाए हैं।”
बयान के मुताबिक, “कंपनी ने वरिष्ठ पत्रकार नीलाभ मिश्र को तत्काल प्रभाव से अपने हिंदी और अंग्रेजी समाचार पत्र और डिजिटल संस्करणों का प्रधान संपादक नियुक्त किया है। मिश्र एक अग्रणी संपादक हैं, जो पहले आउटलुक हिंदी के संपादक के रूप में काम कर चुके हैं।”
बयान में आगे कहा गया है कि मिश्र नेशनल हेराल्ड और नवजीवन दोनों की टीम का नेतृत्व करेंगे।
आगामी प्रकाशनों की टैगलाइन है ‘स्वतंत्रता संकट में है, अपनी पूरी शक्ति से इसकी रक्षा करें।’
बयान के मुताबिक, “प्रकाशन पंडित नेहरू के दृष्टिकोण को आवाज देने और एक उदार, प्रगतिशील, धर्मनिरपेक्ष स्थान बनाने का प्रयास करेंगे।”
बयान में आगे कहा गया है, “वे (प्रकाशन) उन सभी का प्रतिनिधित्व करने का प्रयास करेंगे, जिनकी आवाज को दबाया गया है और इस प्रकार वे एक मिश्रित, लोकतांत्रिक समाज के आदशरें को बढ़ावा देंगे।”