वाशिंगटन, 21 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2016 के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवारी के लिए चल रहे प्राइमरी चुनाव में हिलेरी क्लिंटन को नेवादा में महत्वपूर्ण जीत मिली है।
यहां शनिवार को हुए डेमोक्रेटिक कॉकस में बर्नी सैंडर्स दूसरे स्थान पर रहे। हालांकि मुकाबला कड़ा रहा, जहां हिलेरी को 52.1 प्रतिशत तो सैंडर्स को 47.8 फीसदी समर्थन मिले।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पहली मार्च को होने वाले ‘सुपर ट्यूजडे’ से पहले शनिवार को नेवादा प्राइमरी की यह जीत हिलेरी के लिए काफी मायने रखती है, जो न्यू हैम्पशायर में सैंडर्स से हार चुकी हैं। हालांकि आयोवा में उनकी जीत हुई थी, लेकिन मुकाबला कांटे का रहा था।