कर चोरी मामले में दोषी पाए जाने के कारण नेमार पर यह जुर्माना लगाया गया है।
समाचार पत्र ‘फोल्हा डी एस. पाउलो’ के अनुसार, रियो डी जनेरियो में एक संघीय अदालत के न्यायाधीश ने फैसला सुनाते हुए कहा कि नेमार अपने वर्तमान क्लब बार्सिलोना, पूर्व क्लब संतोस और प्रायोजक नाइकी से होने वाली आय को दर्शा पाने में असफल हुए हैं।
उम्मीद जताई जा रही है कि बार्सिलोना के 24 वर्षीय खिलाड़ी इस फैसले के खिलाफ अपील कर सकते हैं।
हाल ही में ब्राजील की एक अदालत ने नेमार का 19.27 करोड़ रेईस के मूल्य का सामान जब्त कर लिया, जिसमें एक निजी जेट, याच और कुछ संपत्ति शामिल हैं।