Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » नेमस्तोव हत्याकांड : 2 अन्य हिरासत में

नेमस्तोव हत्याकांड : 2 अन्य हिरासत में

मास्को, 10 मार्च (आईएएनएस)। रूस में विपक्ष के नेता व पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस नेमस्तोव की हत्या के मामले में दो अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के अनुसार, दोनों संदिग्धों को रूस में चेचन गणराज्य के शेल्कोवस्कोय जिले से रविवार शाम को हिरासत में लिया गया। इसके साथ ही इस मामले में हिरासत में लिए गए संदिग्धों की संख्या बढ़कर सात हो गई है।

सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, टेलीफोन रिकॉर्ड्स से जाहिर होता है कि हिरासत में लिए गए दो संदिग्ध चेचन स्पेशल फोर्सेस के पूर्व सदस्य जॉर दादयेव के साथ सक्रिय संपर्क में थे। दादयेव ने रविवार को नेमस्तोव की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की थी।

सूत्रों का यह भी कहना है कि सुरक्षा एजेंसियां नेमस्तोव की हत्या में विदेशी ताकतों का हाथ होने के पहलू से भी जांच कर रही है, क्योंकि इस मामले में गिरफ्तार लोगों के संबंध विदेशों से जुड़े होने की बात सामने आई है।

नेमस्तोव की 27 फरवरी की मध्यरात्रि को मास्को में क्रेमलिन के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की नीतियों के कट्टर आलोचक थे।

इस बीच, राष्ट्रपति पुतिन ने नेमस्तोव की हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले का खुलासा करने और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को कानून के कठघरे में लाने के लिए उनकी सरकार हर संभव प्रयास करेगी।

नेमस्तोव हत्याकांड : 2 अन्य हिरासत में Reviewed by on . मास्को, 10 मार्च (आईएएनएस)। रूस में विपक्ष के नेता व पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस नेमस्तोव की हत्या के मामले में दो अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।समाचार मास्को, 10 मार्च (आईएएनएस)। रूस में विपक्ष के नेता व पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस नेमस्तोव की हत्या के मामले में दो अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।समाचार Rating:
scroll to top