काठमांडू, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। नेपाल के लुक्ला में रविवार को एक हवाई अड्डे पर खड़े हेलीकॉप्टर से एक विमान टेक ऑफ के समय टकरा गया जिससे तीन लोगों की मौत हो गई।
‘द हिमालयन टाइम्स’ के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि घटना सुबह करीब 9.10 बजे तेनजिंग-हिलेरी हवाई अड्डे पर हुई। हादसा उस समय हुआ जब समिट एयर प्लेन ने उड़ान भरने के लिए गलत दिशा ले ली और हेलीकॉप्टर से जा टकराया।
हादसे में हेलीकॉप्टर के पायलट सहित चार लोग घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए काठमांडू ले जाया गया है।
हवाईअड्डे के एक अधिकारी के अनुसार, दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे ने अस्पताल में दम तोड़ा।
टक्कर के समय विमान में कोई यात्री सवार नहीं था।