काठमांडू, 20 मार्च (आईएएनएस)। नेपाल अगले मई महीने में अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन का आयोजन करेगा।
नेपाली दैनिक ‘हिमालयन टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार नेपाली संस्कृति, पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्री आनंद प्रसाद पोखरेल ने कहा कि सम्मेलन खासतौर से भगवान बुद्ध के जन्मस्थान लुम्बिनी को अध्यात्मिक केंद्र के रूप में विकसित करने के मद्देनजर की जा रही है।
नेपाल सरकार 19 से 21 मई तक आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए जोर शोर से तैयारी कर रही है। इस सम्मेलन के दौरान लुम्बिनी में बौद्धकालीन अमूल्य धरोहरों का बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार किया जाएगा।
सम्मेलन को सफल बनाने के लिए नेपाली मंत्रिमंडल ने मंत्री पोखरेल के नेतृत्व में 501 सदस्यीय समिति का गठन भी कर दिया है।
लुम्बिनी विकास कोष के उपाध्यक्ष निग्रोध सिद्धार्थ ने कहा कि सम्मेलन के आयोजन से लुम्बिनी को अध्यात्मिक केंद्र के रूप में विकसित करने में मदद मिलेगी। साथ ही इससे नेपाल में धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को भी बढ़वा मिलेगा।
नेपाल सरकार ने इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून, पड़ोसी देशों के राष्ट्राध्यक्षों और संस्कृति मंत्रियों के अलावा विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ बौद्ध संतों और विद्वानों को आमंत्रित किया है।