बीजिंग, 16 जून (आईएएनएस)। नेपाल में 25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप और बाद के ताबड़तोड़ झटकों से माउंट एवरेस्ट अपनी जगह से तीन सेंटीमीटर तक खिसक गया है। मंगलवार को जानकारी मीडिया को दी गई।
समाचारपत्र ‘चाइना डेली’ ने चीन के सर्वेक्षण, मानचित्रण और भू-सूचना राष्ट्रीय प्रशासन का हवाला देते हुए लिखा कि नेपाल में 7.9 तीव्रता के भूकंप से माउंट एवरेस्ट दक्षिण-पश्चिम की ओर तीन सेंटीमीटर खिसक गया है।
भू-सूचना राष्ट्रीय प्रशासन वर्ष 2005 से एवरेस्ट के उत्तर की ओर उपग्रह भू-गणितीय सर्वेक्षण करा रहा है, ताकि वैज्ञानिक टेक्टोनिक प्लेटों की गति को मापा जा सके।
नेपाल में 25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप के बाद 12 मई को भी 7.3 तीव्रता का भूकंप आया था। इनमें 9,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 21,000 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
बीजिंग में चीन भूकंप प्रशासन के भूविज्ञान संस्थान के उपप्रमुख जू जिवेई के मुताबिक, “माउंट एवरेस्ट लगातार उत्तर-पूर्व की ओर खिसक रहा है, लेकिन भूकंप ने इसे विपरीत दिशा की ओर धकेल दिया।”