बीजिंग, 29 फरवरी- नेपाली केंद्रीय बैंक ने कहा कि बैंक ने नेपाल में अली-पे के संचालन के लिए अनुमति लाइसेंस जारी कर दिया है। फरवरी के मध्य में वी चैट-भुगतान को भी नेपाल में संचालन की अनुमति का लाइसेंस मिल गया है। अभी तक चीन में दो बड़े ऑन-लाइन भुगतानों का संचालन कार्य नेपाल में शुरू हो गया। जानकारी के अनुसार, नेपाली केंद्रीय बैंक ने स्थानीय व्यापारियों को अली-पे ऑनलाइन भुगतान सेवाओं तक पहुंचने में मदद करने के लिए हिमालय बैंक को अधिकार सौंपा। इसका मतलब है कि भविष्य में नेपाल में चीनी पर्यटकों को अली-पे की सेवा उपलब्ध व्यापारियों से भुगतान की सुविधा मिलेगी।
बताया गया है कि काठमांडू में दर्जनों होटलों और यादगार वस्तुओं की दुकानों में अली-पे भुगतान मशीन उपलब्ध करायी गई है, जिनका प्रयोग शीघ्र ही किया जाएगा।
पर्यटन जगत के मुताबिक, नेपाली केंद्रीय बैंक की इस कार्रवाई से नेपाल में चीनी पर्यटकों को रोजमर्रा उपभोग की सुविधा मिलेगी, और इसके साथ ही पर्यटन व्यवसायों में कार्यरत बेशुमार लोगों को भी फायदा मिलेगा।