काठमांडू, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने कहा है कि सरकार वादे के मुताबिक भूकंप प्रभावित 3,19,000 लोगों के घरों का पुनर्निर्माण कराने को उन्हें आर्थिक मदद मुहैया कराने के लिए रविवार को पात्रता प्रमाणपत्र वितरित कर रही है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने उन प्रत्येक परिवारों को 1.873 डॉलर की आर्थिक मदद उपलब्ध कराने का वादा किया है, जिनके घर पिछले साल 25 अप्रैल को आए 7.8 तीव्रता के भूकंप में क्षतिग्रस्त हो गए थे। उस भूकंप में 8,000 से ज्यादा लोग मारे गए थे और 21,000 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
ओली ने शनिवार रात सरकारी ‘नेपाल टेलीविजन’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि उनकी सरकार ने भूकंप पीड़ितों को पात्रता प्रमाणपत्र देने की योजना बनाई थी, ताकि उन्हें सरकार से मदद मिल जाए।
भूकंप के करीब एक साल बाद सरकार ने अप्रैल के दूसरे सप्ताह में आकर आर्थिक मदद की पहली किश्त का वितरण शुरू कर दिया है।
पहली किश्त में कुछ सौ परिवारों को नेशनल रीकंस्ट्रशन अथॉरिटी (एनआरए) की ओर से 468 डॉलर मिले हैं। एनआरए पुनर्निर्माण कराने वाला मुख्य अधिकृत निकाय है। इसकी तीन किश्तों में आर्थिक मदद मुहैया कराने की योजना है।
नेपाल के गृह मंत्रालय के अनुसार, पिछले साल आए विनाशकारी भूकंप में 6,04,930 मकान पूरी तरह और 2,88,856 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए थे।