बीजिंग, 12 मई (आईएएनएस)। नेपाल, भारत और चीन में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसके चलते पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी पैदा हो गई।
बीजिंग, 12 मई (आईएएनएस)। नेपाल, भारत और चीन में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसके चलते पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी पैदा हो गई।
यूएसजीएस ने कहा है कि रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.4 मापी गई। भूकंप का केंद्र चीन-नेपाल सीमा से लगे तिब्बत क्षेत्र में झाम शहर के दक्षिण पूर्व 22 किलोमीटर दूर और जमीन के नीचे 18.5 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
भारतीय मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि भूकंप का केंद्र नेपाल में लामजंग से दक्षिण पूर्व 60 किलोमीटर पर स्थित था, जहां 25 अप्रैल को पहला विनाशकारी भूकंप आया था।
चीन के भूकंप नेटवर्क केंद्र ने कहा है कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई है और इसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था।