काठमांडू, 20 मई (आईएएनएस)। भारत के एक चर्चित पर्वतारोही की गुरुवार को नेपाल में माउंट धौलागिरी से नीचे उतरते समय मौत हो गई।
पर्वतयात्रा का आयोजन करने वाले ‘सेवन समिट ट्रेक्स’ के मिगपा शेरपा ने शुक्रवार को आईएएनएस को बताया कि राजीब भट्टाचार्य (43) ने हिमान्धता (बर्फ से टकराकर पराबैंगनी किरणों से आंखों को होने वाला अस्थायी नुकसान) की शिकायत की, जिसके बाद कैंप चतुर्थ में उनकी मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि उनका पार्थिव शरीर अभी भी कैंप में रखा हुआ है। दुर्गम इलाके की वजह से इसे नीचे लाने में काफी दिक्कत होने वाली है।
राजीब पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के रहने वाले थे। उन्होंने 2011 में माउंट एवरेस्ट और 2013 में माउंट कंचनजंगा की चढ़ाई की थी।
8,167 मीटर की ऊंचाई पर स्थित धौलागिरी दुनिया की सातवीं सबसे ऊंची चोटी है।