काठमांडू, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोईराला ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया। नेपाल की संविधान सभा रविवार को नए प्रधानमंत्री का चुनाव करेगी।
कोईराला के कार्यालय के मुताबिक, उन्होंने राष्ट्रपति राम बरन यादव को अपना इस्तीफा सौंपा।
नेपाल के सबसे बड़े दल नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष कोईराला को फरवरी 2014 में प्रधानमंत्री चुना गया था। उनके नेतृत्व में नेपाल में सफलतापूर्वक नया संविधान लागू किया गया।
नेपाली कांग्रेस ने कोईराला को इस पद के लिए फिर से चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है। शनिवार को ही वह अपनी उम्मीदवारी के लिए नामांकन दाखिल करेंगे।
सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष के. पी. ओली पहले ही अपनी उम्मीदवारी के लिए नामांकन दाखिल कर चुके हैं। कोईराला के नामांकन दाखिल करने के बाद इस पद के लिए दोनों के बीच सीधी टक्कर होगी।