Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 नेत्रदान महादान, इसके लिये जन-मानस तैयार करें : राज्यपाल श्रीमती पटेल | dharmpath.com

Thursday , 28 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » नेत्रदान महादान, इसके लिये जन-मानस तैयार करें : राज्यपाल श्रीमती पटेल

नेत्रदान महादान, इसके लिये जन-मानस तैयार करें : राज्यपाल श्रीमती पटेल

May 6, 2019 11:25 am by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on नेत्रदान महादान, इसके लिये जन-मानस तैयार करें : राज्यपाल श्रीमती पटेल A+ / A-
भोपाल :

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि नेत्रदान महादान है। इसके लिये जन-मानस तैयार करने की जिम्मेदारी पूरे समाज की है। इस महान कार्य में सरकार के साथ समाज के सभी वर्गों और चिकित्सकों को अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना चाहिये। उन्होंने कहा कि चिकित्सक इस बात का विशेष ध्यान रखें कि धन के अभाव में मरीज उपचार से वंचित न हों। स्वस्थ पीढ़ी के निर्माण के लिये महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें। श्रीमती पटेल आज यहाँ भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में आँखों में कॉर्निया और केटरेक्ट से संबंधित बीमारी के निवारण के लिये राज्य अंधत्व निवारण सोसायटी एवं एम्स के सेमीनार को संबोधित कर रही थीं।

बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता

राज्यपाल श्रीमती पटेल ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें। बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने के लिए चिकित्सक, जिला और तहसील मुख्यालयों पर प्राथमिक शालाओं और आँगनवाड़ी केन्द्रों के कार्यकर्ताओं और हेल्पर्स के लिये कार्यशाला करें। इसमें मेडिकल के छात्रों और प्राइवेट डॉक्टरों का सहयोग भी लें। उन्होंने रोग के कारणों के निवारण के संबंध में जन-जागृति के प्रयासों की जरूरत बताई, जिससे छोटी-छोटी सावधानियों से ही बीमारियों की रोकथाम हो सके। श्रीमती पटेल ने कहा कि चिकित्सक मरीजों की देखभाल परिवार के सदस्य की तरह करें। अस्पताल में भर्ती मरीज के पलंग पर उसका नाम, बीमारी और दवाओं का विवरण अनिवार्यत: उपलब्ध होना चाहिये।

शहरों और ग्रामीण अंचलों में उपलब्ध करायें गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा

राज्यपाल श्रीमती पटेल ने कहा है कि समाज के सबसे कमजोर व्यक्ति और पहुँचविहीन क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित करें। चिकित्सा सेवाएँ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में समान रूप से उपलब्ध हों। चिकित्सकों को गरीबों के इलाज के लिये समाज के समर्थ व्यक्तियों से सहयोग प्राप्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को बीमारियों के कारणों और उसकी रोकथाम के उपायों के बारे में निरंतर जानकारी देकर सजग बनायें। 

महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान

राज्यपाल ने कहा कि बेटियों और महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मिले, इस पर पूरे समाज को ध्यान देना होगा। उन्होंने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिये विशेष प्रयास करने पर बल दिया।

श्रमिको के बच्चों की शिक्षा के प्रयासों की सराहना

श्रीमती पटेल ने एम्स अस्पताल में श्रमिकों के बच्चों के कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों और संचालित विद्यालय की सराहना की। उन्होंने एम्स परिसर में संचालित अपना स्कूल के बच्चों को मेवे, फल और पुस्तकें भेंट की। संस्थान में गम्भीर कुपोषित इकाई का निरीक्षण कर उपचाराधीन बच्चों के स्वास्थ्य के संबंध में चिकित्सकों और माताओं से जानकारी प्राप्त की।

अंधत्व निवारण में नवीन तकनीक कारगर : पद्मश्री डॉ. टिटियाल

पद्मश्री  डॉ. टीटियाल ने बताया कि आँखों की पुतली की बीमारियों से अन्धत्व की समस्या के समाधान में नवीन तकनीक बहुत उपयोगी है। इस विधि में पुतली की सतह के आधार पर रोग की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि करीब 40 से 50 हजार सर्जरी प्रतिवर्ष हो रही है, जबकि आवश्यकता इससे अधिक की है। डॉ. टिटियाल ने कहा कि इस बैकलॉग को समाप्त करने के लिए जन-जागृति और संसाधनों की उपलब्धता के साथ ही प्रत्यारोपण सेवाओं को विस्तारित करना आवश्यक है। नेत्र विभागाध्यक्ष डॉ. भावना शर्मा ने बताया कि विशेषज्ञ द्वारा कार्निया ट्रांसप्लान्ट ऑपरेशन का लाइव प्रसारण कर चिकित्सकों को नवीन विधि का परिचय दिया गया है। उन्होंने बताया कि इंजेक्शन के द्वारा लैंस प्रत्यारोपण करने से सर्जरी के बाद चश्मे की आवश्यकता नहीं रहती है। यह सुविधा एम्स में भी उपलब्ध हो गई है। एम्स के निदेशक डॉ. सरमन सिंह ने बताया कि वर्ष 2012 में स्थापित इस संस्थान के सभी 35 विभागों ने कार्य प्रारम्भ कर दिया है। संस्थान में एम.डी., एम.एस. के साथ ही एम.सी.एस., डी.एम. और पीएच.डी. पाठ्यक्रम संचालित हैं।

नेत्रदान महादान, इसके लिये जन-मानस तैयार करें : राज्यपाल श्रीमती पटेल Reviewed by on . भोपाल : राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि नेत्रदान महादान है। इसके लिये जन-मानस तैयार करने की जिम्मेदारी पूरे समाज की है। इस महान कार्य में सरकार के स भोपाल : राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि नेत्रदान महादान है। इसके लिये जन-मानस तैयार करने की जिम्मेदारी पूरे समाज की है। इस महान कार्य में सरकार के स Rating: 0
scroll to top