कोझिकोड, 22 जनवरी (आईएएनएस)। केरल में कत्ल किए गए एक साम्यवादी नेता की विधवा ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने उससे वादा किया है कि वह हत्या के पीछे की साजिश की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच करवाने में हर संभव मदद देंगे।
टी.पी.चंद्रशेखरन की विधवा रेमा ने यह जानकारी दी है। चंद्रशेखरन की चार मई, 2014 को काट कर हत्या कर दी गई थी।
रेमा ने चांडी से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, “उन्होंने (चांडी) मुझसे वादा किया है कि मामले में सीबीआई जांच शुरू कराने के लिए राज्य सरकार जो भी जरूरी होगा, कदम उठाएगी। हम उनके जवाब से खुश हैं।”
चंद्रशेखरन ने 2009 में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (मकपा) छोड़कर रिवोल्यूशनरी मार्क्सवादी पार्टी बनाई थी।
मामले में अदालत ने 2014 में 11 दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई थी। इनमें तीन माकपा के नेता भी थे।
अदालत ने 24 अन्य को बरी कर दिया था। इनमें माकपा के कोझिकोड जिले के मौजूदा सचिव पी.मोहनन भी शामिल हैं। मोहनन की पत्नी के.के.लतिका माकपा विधायक हैं।
रेमा अपने पति की हत्या के पीछे की साजिश का पता लगाने की मांग कर रही हैं। उन्होंने केंद्र सरकार के सामने भी अपनी मांग रखी है।
चंद्रशेखरन की हत्या की सीबीआई जांच माकपा के लिए नए सिरे से संकट पैदा करेगी। पार्टी कुन्नूर जिले में एक अन्य हत्या के मामले में पहले से ही सीबीआई जांच की गर्मी महसूस कर रही है।
कुन्नूर में आरएसएस कार्यकर्ता काथिरुर मनोज की हत्या के मामले में सीबीआई ने गुरुवार को माकपा नेता पी. जयराजन का नाम 25वें आरोपी के रूप में जोड़ा है। अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज होने के बाद जयराजन अस्पताल में भर्ती हो गए हैं।
सीबीआई के इस कदम को माकपा के वरिष्ठ नेता वी.एस.अच्युतानंदन ने शुक्रवार को कांग्रेस और भाजपा-आरएसएस की मिलीजुली साजिश बताया।
दोनों ही मामले माकपा के लिए समस्या बने हुए हैं। राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।