Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 नेताजी की हत्या की गई थी : पूर्व अंगरक्षक | dharmpath.com

Sunday , 2 March 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » नेताजी की हत्या की गई थी : पूर्व अंगरक्षक

नेताजी की हत्या की गई थी : पूर्व अंगरक्षक

प्रदीप सिंह

प्रदीप सिंह

गुड़गांव, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के एक पूर्व अंगरक्षक ने बुधवार को दावा किया कि इस क्रांतिकारी नेता की मौत विमान दुर्घटना में नहीं हुई थी, बल्कि उनकी हत्या की गई थी।

इंडियन नेशनल आर्मी आईएनए के सिपाही जगराम यादव (93) ने कहा, “एक गनर के रूप में मैंने नेताजी और शीर्ष अधिकारियों को स्वतंत्रता संग्राम के मुद्दे पर चर्चा करते अक्सर सुना था। ऐसा माना जाता है कि (पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल) नेहरू को बोस से चिढ़ थी।”

यादव ने आईएएनएस से कहा, “हम 1945 में उस समय चटगांव जेल में थे, जब खबर आई कि विमान दुर्घटना में नेताजी की मौत हो गई। हममें से किसी ने भी खबर पर विश्वास नहीं किया, क्योंकि नेताजी ने हमसे कहा था कि आईएनए के लड़ाकों को भ्रमित करने के लिए उनके निधन की खबर फैलाई जा सकती है।”

यादव ने कहा कि बोस वास्तव में रूस साइबेरिया भाग गए थे और भारत की सबसे बड़ी साजिश के शिकार हो गए।

बोस के बोर में प्रचारित किया गया था कि 1945 में ताईवान में एक विमान दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी।

यादव ने कहा कि नेहरू समझते थे कि बोस की छवि भारत और विदेशों में उनसे अधिक बड़ी और मजबूत है।

आईएनएस के बुजुर्ग सिपाही ने कहा, “1949 में चीन की आजादी के बाद एक चीनी दूत चीन स्थित भारतीय दूतावास पहुंचा था और उसने बताया था कि नेताजी रूस में हैं और वह भारत लौटना चाहते हैं।” यादव 1943-44 के दौरान लगभग 13 महीने तक नेताजी के अंगरक्षक थे।

यादव ने कहा, “सैन्य अधिकारी ब्रिगेडियर ठक्कर दूत से मिले थे, क्योंकि तत्कालीन राजदूत के.एम. पनिकर वहां मौजूद नहीं थे। नेताजी के बारे में खबर सुनकर उत्साहित व खुश ठक्कर ने तत्काल नेहरू को इस बारे में सूचित किया। नेहरू ने ठक्कर को अगली ही उड़ान से भारत लौटने के लिए कहा, और कहा कि वह पद के उपयुक्त नहीं थे।”

यादव ने कहा कि वह अपने अनुभव और वास्ताविकता के आधार पर यह सच्चाई बयान कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “न सिर्फ मैं बल्कि मेरी पीढ़ी के कई लोग महसूस करते हैं कि बोस की हत्या की गई थी।”

गोपनीय दस्तावेजों से बोस के परिवार की 1948 से 1968 तक हुई जासूसी की जानकारी पिछले सप्ताह सुर्खियों में आने के बाद यादव ने कहा कि वह इस मुद्दे पर कुछ नहीं कह सकते, लेकिन वह इस बात को लेकर सुनिश्चित हैं कि नेताजी की हत्या की गई थी।

यादव को ब्रिटिश सरकार ने 22 फरवरी, 1946 को बर्खास्त कर दिया था। उन्हें विद्रोही करार दिया गया था, क्योंकि वह आईएनए के एक सिपाही थे।

उन्हें सेना में लगभग 5.6 वर्षो तक काम करने के लिए और द्वितीय विश्व युद्ध में ब्रिटिश सेना के लिए लड़ने के एवज में मात्र 25 रुपये मिले थे।

नेताजी की हत्या की गई थी : पूर्व अंगरक्षक Reviewed by on . प्रदीप सिंहप्रदीप सिंहगुड़गांव, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के एक पूर्व अंगरक्षक ने बुधवार को दावा किया कि इस क्रांतिकारी नेता की मौत विमान दुर् प्रदीप सिंहप्रदीप सिंहगुड़गांव, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के एक पूर्व अंगरक्षक ने बुधवार को दावा किया कि इस क्रांतिकारी नेता की मौत विमान दुर् Rating:
scroll to top