Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » नेतन्याहू की टिप्पणी फिलिस्तीन राज्य के निर्माण में रोड़ा : ओबामा

नेतन्याहू की टिप्पणी फिलिस्तीन राज्य के निर्माण में रोड़ा : ओबामा

वाशिंगटन, 25 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के हाल के बयानों को फिलीस्तीन राज्य के निर्माण के मार्ग में रोड़े के रूप में देखते हैं। उनका कहना है कि नेतन्याहू के हालिया बयानों से क्षेत्र में शांति की संभावना क्षीण पड़ गई है।

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में ओबमा ने कहा, “फिलिस्तीन राज्य के गठन के लिए अब भी एक सार्थक ढांचे की संभावना नहीं दिख रही है।”

गौरतलब है कि नेतन्याहू ने इजरायल में संसदीय चुनाव के लिए 17 मार्च को हुए मतदान के दिन कहा था कि वह अलग फिलिस्तीन राज्य का गठन नहीं होने देंगे। हालांकि इस मुद्दे पर वैश्विक स्तर पर चौतरफा आलोचना भेजने के बाद एक साक्षात्कार में उन्होंने यह भी कहा कि वह द्वि-राष्ट्र समाधान के पक्ष में हैं, लेकिन मौजूदा हालात में फिलहाल यह संभव नहीं है।

नेतन्याहू के स्पष्टीकरण के बावजूद ओबामा ने कहा, “मुझे फिलिस्तीन राज्य के गठन के लिए अब भी सार्थक ढांचे का निर्माण होता नहीं दिख रहा है। यह सिर्फ मेरा अनुमान नहीं है, बल्कि प्रधानमंत्री के बयान के आधार पर मुझे ऐसा लगता है कि इस बारे में कल्पना करना मुश्किल है।”

ओबामा ने चेताया कि नेतन्याहू के बयान पर फिलिस्तीन की ओर से प्रतिक्रिया हो सकती है, जिस पर इजरायल फिर प्रतिक्रिया दे सकते हैं और इस तरह शांति भंग होगी तथा संबंध खराब होंगे, जो हर किसी के लिए खतरनाक और बुरा साबित होगा।”

नेतन्याहू की टिप्पणी फिलिस्तीन राज्य के निर्माण में रोड़ा : ओबामा Reviewed by on . वाशिंगटन, 25 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के हाल के बयानों को फिलीस्तीन राज्य के निर्माण के मार्ग वाशिंगटन, 25 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के हाल के बयानों को फिलीस्तीन राज्य के निर्माण के मार्ग Rating:
scroll to top