Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » नीमच में दो गुटों में खूनी संघर्ष, 2 की मौत

नीमच में दो गुटों में खूनी संघर्ष, 2 की मौत

नीमच, 11 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के नीमच जिले के गुंजलिया में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं चार लोग घायल हो गए। गांव में भारी पुलिस बल तैनात है।

रतनगढ़ थाने के प्रभारी एल.एस. परमार ने आईएएनएस को बताया कि गुंजलिया गांव के गजेंद्र सिंह और बेराम के परिवार का पिछले कुछ वर्षो से विवाद चला आ रहा है। मामला न्यायालय में भी है। गुरुवार को बेराम अपने परिवार के दो सदस्यों के साथ मंदिर से दर्शन कर खेत की तरफ जा रहा था तभी रास्ते में रोककर गजेंद्र ने विवाद किया और गोली चला दी। इसी दौरान गजेंद्र के साथियों ने बेराम के परिजन नारायण और करणीदास पर तलवारों से हमला बोल दिया।

परमार के मुताबिक तभी गांव के और लोग इकटठा हो गए और गजेंद्र की पिटाई कर दी। इस मारपीट में गंभीर रूप से घायल बेराम व गजेंद्र की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हैं जिनका जिला चिकित्सालय में इलाज जारी है। गांव में पुलिस बल तैनात है और हालात नियंत्रण में है।

नीमच में दो गुटों में खूनी संघर्ष, 2 की मौत Reviewed by on . नीमच, 11 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के नीमच जिले के गुंजलिया में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं चार लोग घायल नीमच, 11 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के नीमच जिले के गुंजलिया में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं चार लोग घायल Rating:
scroll to top