नीदरलैंड अक्टूबर 2014 से ही अपने एफ16 विमानों को इराक में आईएस पर बम बरसाने के लिए भेजता रहा है, लेकिन गठबंधन सरकार में इस बात को लेकर अलग विचार था कि सीरिया में हमलों को आगे बढ़ाया जाए या नहीं।
मिशन को आगे बढ़ाने का फैसला गठबंधन साझेदार लेबर पार्टी द्वारा इस तरह के अभियान को मंगलवार को न रोकने का फैसला लेने के बाद आया।
नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “अगर हम इराक व सीरिया को आईएस का स्वर्ग बनने से रोकते हैं, तो हमलों को रोक सकते हैं।”
इसके अलावा, नीदरलैंड की कैबिनेट ने इराक व सीरिया में राजनीतिक व मानवीय उपायों से संघर्ष के समाधान पर सहमति जताई।
नीदरलैंड के विदेशमंत्री बर्ट कोएंडर्स ने कहा, “हम इस बात से आश्वस्त हैं कि इराक व सीरिया में स्थिरता वापस लाने में केवल एक सुसंगत दृष्टिकोण सहायक होगा।”