पटना, 12 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डीएनए के संदर्भ में दिए गए बयान को वापस लेने की मांग को लेकर जनता दल (युनाइटेड) जहां ‘शब्द वापसी अभियान’ चला रही है वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने बुधवार को कहा कि पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की जनता से माफी मांगें फिर भाजपा ‘डीएनए’ वाले शब्द वापस लेने के लिए प्रधानमंत्री से आग्रह करेगी।
पटना में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मोदी कहा कि नीतीश ने जीतन राम मांझी, जॉर्ज फर्नाडीज जैसे नेताओं को धोखा दिया है। जिस कांग्रेस के राज में भागलपुर दंगा हुआ, उसी के साथ हाथ मिला लिया। कोशी त्रासदी के पीड़ितों के दिए गए पैसे को लौटाया गया। बिहार की जनता के जनादेश का अपमान किया है। इन सब गलतियों के लिए नीतीश बिहार की जनता से माफी मांगें।
उन्होंने कहा, “अगर नीतीश कुमार अपनी गलतियों के लिए बिहार की जनता से माफी मांग लें तो भाजपा डीएनए की टिप्पणी को वापस लेने पर विचार कर प्रधानमंत्री से शब्द वापस लेने का आग्रह कर सकती है।”
उल्लेखनीय है कि जद (यू) ‘शब्द वापसी अभियान’ के तहत डीएनए जांच के लिए 50 लाख लोगों से बाल और नाखून के नमूने एकत्र कर रही है जिसे डीएनए जांच के लिए प्रधानमंत्री को भेजा जाना है।