पटना, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री बनते हैं तो उन्हें खुशी होगी।
उन्होंने यह भी कहा कि साल 2019 में होने वाले आम चुनाव में यदि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में चुने जाते हैं तो उनके पिता व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव इसका समर्थन करेंगे।
क्रिकेटर से राजनेता बने तेजस्वी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, “कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी में प्रधानमंत्री बनने की योग्यता है, लेकिन अगर नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनते हैं तो मुझे अधिक खुशी होगी।”
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वह आश्वस्त हैं कि साल 2019 में आम चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे।
इस माह की शुरुआत में तेजस्वी ने कहा था, “अगला प्रधानमंत्री बनने के लिए नीतीश, मोदी से अधिक सक्षम हैं।”
तेजस्वी ने नीतीश को अपना ‘राजनीतिक गुरु’ करार देते हुए स्वीकार किया कि वह बिहार के मुख्यमंत्री से काफी कुछ सीख रहे हैं।
दिलचस्प बात है कि राजद अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को प्रधानमंत्री पद के लिए राहुल गांधी की जगह नीतीश कुमार का समर्थन किया था।
लालू ने कहा था कि वह नहीं जानते कि साल 2019 के आम चुनाव के लिए राहुल गांधी कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे या नहीं, पर ‘नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने लायक हैं।’
लालू की बात का जनता दल (युनाइटेड) के नेताओं ने तुरंत समर्थन किया।
जद (यू) के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने कहा, “लालू जनता की नब्ज समझते हैं। उनका कहना सही है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने लायक हैं और अगले लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री पद के एक उम्मीदवार हैं।”
रजक ने कहा कि ‘संघ मुक्त भारत’ सुनिश्चित करने के लिए नीतीश कुमार गैर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत दलों के नेता के रूप में उभर रहे हैं।
वहीं, इस मुद्दे पर कांग्रेस की राय अपने दोनों घटक दलों से अलग है। पार्टी ने कहा कि अगले संसदीय चुनाव में शीर्ष पद के लिए राहुल गांधी चेहरा हैं।
राजनीतिक गलियारों की इस तरह की खूब अटकलें लगाई जा रही हैं कि नीतीश, जो जद (यू) के अध्यक्ष भी हैं, आगामी आम चुनाव में मोदी के खिलाफ संयुक्त विपक्ष का चेहरा बनने के लिए उत्सुक हैं।