Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » नीतीश जनता परिवार के मुख्यमंत्री उम्मीदवार (लीड-1)

नीतीश जनता परिवार के मुख्यमंत्री उम्मीदवार (लीड-1)

नई दिल्ली, 8 जून (आईएएनएस)। जनता परिवार गठबंधन ने सोमवार को सितंबर-अक्टूबर माह में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है।

जनता दल (युनाइटेड), राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं ने इस फैसले की घोषणा यहां की। तत्कालीन जनता दल के पूर्व घटक दलों ने संयुक्त जनता दल को पुनर्जीवित करने के लिए विलय की घोषणा की है। इस गठबंधन में जनता दल (सेक्युलर), इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और समाजवादी जनता दल ने भी शामिल होने घोषणा की है।

राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि वह इस फैसले से सहमत हैं, क्योंकि उनके परिवार में कोई भी इस पद में रुचि नहीं रखता।

लालू प्रसाद ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “न कोई मेरे परिवार में और न कोई राजद में ही मुख्यमंत्री पद में रुचि रखता है।”

सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री और जद(यू) नेता नीतीश कुमार के नाम की घोषणा मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की रूप में की।

लालू प्रसाद ने जोर दिया कि जनता परिवार के दलों को एकजुट रहना चाहिए।

लालू प्रसाद ने कहा, “यह समय की जरूरत है और भाजपा को रोकने के लिए हम सबको एकजुट होना होगा।”

नीतीश जनता परिवार के मुख्यमंत्री उम्मीदवार (लीड-1) Reviewed by on . नई दिल्ली, 8 जून (आईएएनएस)। जनता परिवार गठबंधन ने सोमवार को सितंबर-अक्टूबर माह में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का उम्मीद नई दिल्ली, 8 जून (आईएएनएस)। जनता परिवार गठबंधन ने सोमवार को सितंबर-अक्टूबर माह में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का उम्मीद Rating:
scroll to top