पटना, 9 जून (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने यहां मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और जनता दल (युनाइटेड) गठबंधन बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार भले ही घोषित कर दिया हो, लेकिन वह सिर्फ ‘मुखौटा’ होंगे।
दिल्ली से पटना पहुंचे कुशवाहा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, “राजद-जद (यू) गठबंधन ने आगामी चुनाव के लिए नीतीश को चेहरा के तौर पर भले ही पेश किया हो, लेकिन वह सिर्फ मुखौटा होंगे। असली खिलाड़ी लालू प्रसाद होंगे।”
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता लालू प्रसाद के ‘जंगलराज’ को बिहार में फिर से दोहराना नहीं चाहती।
कुशवाहा ने एक बार फिर दोहराया कि इस गठबंधन से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। राजग में सीट के बंटवारे को लेकर किसी प्रकार के विवाद से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि राजग एकजुट है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को जनता परिवार गठबंधन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सितंबर-अक्टूबर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है। चुनाव से पहले एक ‘चेहरा’ पेश करने की परंपरा शुरू करने वाली राजग की मुख्य घटक भाजपा ने अभी अपना चेहरा पेश नहीं किया है।