पटना, 10 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विधानसभा चुनाव के लिए हाईटेक प्रचार करने की तैयारी पर चुटकी लेते हुए कहा कि हाईटेक प्रचार के बजाय उन्हें गांवों में जाना चाहिए।
पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनाव प्रचार की देखरेख करने वाले अब नीतीश के लिए काम कर रहे हैं। ऐसे में नीतीश कुमार को सतर्क रहना चाहिए।
राजद नेता ने कहा कि भ्रष्टाचार बेलगाम होता जा रहा है। सरकारी कार्यालयों में बिना रिश्वत के कुछ काम नहीं किया जा रहा है। उन्होंने नीतीश को गांव में जाने की नसीहत देते हुए कहा कि गांव में जाकर लोगों से बात करनी चाहिए, उनकी समस्या सुननी चाहिए।
सिंह ने कहा कि बिहार सरकार को नियोजित शिक्षकों, कृषि सलाहकारों, रोजगार सेवकों ममता कार्यकर्ता जो नियोजित हैं उनकी नौकरी पक्की कर देनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि जनता दल (युनाइटेड) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) गठबंधन ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है।