पटना, 8 जून (आईएएनएस)। जनता परिवार गठबंधन की ओर से बिहार में सितंबर-अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने का जनता दल (युनाइटेड), राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस के नेताओं ने स्वागत किया है।
जद (यू) के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने नीतीश को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “यह भारतीय जनता पार्टी भाजपा को बिहार में हराने के लिए बड़ा कदम साबित होगा। नीतीश कुमार बिहार के विकास का प्रतीक हैं।”
जद (यू) के प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि सुशासन के प्रतीक नीतीश को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जाना तय था। उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाना एक शुभ संकेत है।
इधर, राजद के नेता रामानुज प्रसाद ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार अब तय है। अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को भी अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर देनी चाहिए।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने नीतीश का चेहरा सामने रख चुनाव लड़ने के गठंबधन फैसले को सकारात्मक कदम बताया और कहा कि यह घोषणा सुनने के बाद से राजग के नेता सदमे में हैं।
दिल्ली में नीतीश के नाम की घोषणा के बाद पटना स्थित जद (यू) कार्यालय में सोमवार को मिठाइयां बांटी गईं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर बड़ी संख्या में जद (यू) के नेता और कार्यकर्ता पहुंचे और उनसे मिलकर उन्हें बधाई दी।